मण्डी प्रांगण में ग्रीष्मकालीन फसल की आवक बढ़ी

मण्डी प्रांगण में ग्रीष्मकालीन फसल की आवक बढ़ी

भाटापारा। कृषि उपज मण्डी समिति भाटापारा के मण्डी प्रांगण में ग्रीष्मकालीन फसल नया महामाया धान की आवक बढ़ गयी है। आज भाटापारा मण्डी में नया महामाया धान 4000 बोरा की है तथा अन्य धान की आवक 8000 बोरा अर्थात कुल 12000 बोरा धान की आवक इसके अलावा अन्य कृषि जिन्सों में चना एमसूर, राहरए तिवडा, अकरी बटरी, गेहू, कोदो, सरसों, सोयाबीन, धनिया की आवक लगभग 3700 बोरा है । नया महामाया धान 1710 प्रतिक्विटल एवही पुराना महामाया धान 2015 रू प्रति क्विण् पर बिका है । इसी प्रकार अन्य धान में सुपरफाईन विष्णुभोग 3122 रू, एचएमएटी 2190 रूए श्रीराम 2401 रू, उन्हारी में चना 4165 रू, मसूर 3840 रू, राहर 5400 रूए तिवडा 3341 रू , अकरी 1791 रू, बटरी 3675 रू, सरसो 2950 रू, धनिया 6375 रू।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed