राज्य में मिले 85 नए मरीज, इनमें दो जवान शामिल,102 हुए, बलौदा बाजार से… |

राज्य में मिले 85 नए मरीज, इनमें दो जवान शामिल,102 हुए, बलौदा बाजार से…

chhattisgarh, corona, 101 new case, navpradesh,

chhattisgarh, corona, 101 new case

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे (Last 24 hours in Chhattisgarh) में 85 नए कोरोना पाजिटव मरीज (85 new corona positive patients) मिले है,जबकि 102 मरीजो को ठीक होने क बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 85 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें बलौदा बाजार के 31, कोरबा के 12,रायपुर के 11,राजनांदगांव एवं दुर्ग के छह-छह,गरियाबन्द के पांच, बलरामपुर के चार, नारायणपुर के दो, कवर्धा-कोरिया. बिलासपुर.महासमुन्द.बालोद.सूरजपुर एवं जांजगीर का एक-एक मरीज है।इऩ्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।

इसके साथ ही आज 102 मरीजो को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया। राज्य में अभी तक कुल 110062 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 1784 के सैंपल पाजिटिव मिले।

राज्य में इस समय 841 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 934 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक नौ संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।

नारायणपुर में दो जवानों में कोरोना संक्रमण

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के दो जवान आज कोरोना पाजीटिव पाए गए। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने बताया कि एक जवान गुजरात से लौटा और एक जवान उत्तर प्रदेश से लौटा है। जिन्हें जिला अस्पताल कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। शुरूआती लक्षण को देखते हुए जवानों को कोरोना रेपिट टेस्ट कराया गया जिसमें पाजीटिव पाया गया। उन जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *