Governor Uikey का विधानसभा में पहला अभिभाषण, कहा-मेरी सरकार ... |

Governor Uikey का विधानसभा में पहला अभिभाषण, कहा-मेरी सरकार …

governor uikey, chhattisgarh assembly first speech, navpradesh,

governor uikey

  • वर्ष 2020 के पहले व विशेष सत्र को किया संबोधित
  • नवा छत्तीसगढ़ गढऩे पूरे मनोयोग से करें काम

रायपुर/नवप्रदेश। राज्यपाल (governor uikey) अनुसुईया उइके ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा (chhattisgarh assembly first speech) ने अल्प समय में अपनी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली से जो गौरवशाली परम्पराएं स्थापित की हैं, वह इस विधानसभा के इतिहास में सुनहरे पन्ने के रूप में दर्ज हुई हैं। राज्यपाल गुरुवार को नववर्ष 2020 में आयोजित विधानसभा के प्रथम व विशेष  (address special session) सत्र के संबोधित कर रही थीं।

governor uikey, chhattisgarh assembly first speech, navpradesh,
governor uikey

उन्होंने कहा कि आज इस विधानसभा chhattisgarh assembly first speech) में आने का मेरा पहला अवसर है, जिसकी सुखद अनुभूति मुझे भावुक भी कर रही है और एक नई ऊर्जा से ऊर्जित भी कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरी सरकार ने छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्गों को बेहतर जिन्दगी की रोशनी दी है। मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ विधानसभा की कीर्ति-पताका को ऊंचा करने में सफल होंगे। आप सब प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप नवा छत्तीसगढ़ गढऩे में अपना योगदान पूरे मनोयोग से करें, इसके लिए मेरी शुभकामनाएं।’

कार्यकलापों की शुरुआत विशेष अवसर के रूप में होना गौरव की बात

राज्यपाल (governor uikey) उइके ने कहा कि मेरे लिए यह अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है कि नये वर्ष में छत्तीसगढ़ विधानसभा के कार्यकलापों की शुरुआत एक विशेष (address special session) अवसर के रूप में हो रही है, जिससे हमें भारत के महान और पावन संविधान के प्रति अगाध निष्ठा, प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर मिला है। इससे हमें संविधान के प्रति अपने कर्तव्य निभाने का अवसर मिला है। भारतीय संविधान में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण की समय-सीमा बढ़ाये जाने के लिए जो निर्धारित प्रक्रिया है, उसे पूरा करने में आपकी भागीदारी दर्ज होना, निश्चय ही बड़े सौभाग्य का विषय है।

सरकार के प्रति विश्वास के रूप में हुई एक नए युग की शुरुआत

राज्यपाल (governor uikey) ने कहा कि मुझे यह कहते हुए बहुत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है कि मेरी सरकार ने छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्गों को बेहतर जिन्दगी की रोशनी दी है। इन वर्गों के प्रति संवेदनशीलता और इन्हें संविधान प्रदत्त अधिकारों से सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता ने मेरी सरकार के प्रति विश्वास के एक नये युग की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अपनी परम्परा के अनुरूप लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने की चुनौती स्वीकार करेगी। राज्यपाल ने कहा कि आप सबकी सक्रियाता और योगदान से ही लोकतंत्र का यह मंदिर जनता जनार्दन की आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल होगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *