बीजापुर के नौ गॉवों में ''POWER OF ALL'' नीति से पहुंची बिजली

बीजापुर के नौ गॉवों में ”POWER OF ALL” नीति से पहुंची बिजली

Power of all

Power of all

  •  72 वर्षों बाद तेलंगाना राज्य की बिजली से रौशन करने उच्चस्तरीय प्रयास

  •  तेलंगाना राज्य से जल्द स्वीकृति लेने प्रक्रिया जारी – एमडी अब्दुल हक

नवप्रदेश संवाददाता

रायपुर। राज्य शासन की नीति ”पॉवर फार ऑल” Power for all को साकार करने हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी CSEB द्वारा सुदूर ग्रामीण वनांचल एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत प्रदेष के ऐसे क्षेत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता से चिन्हांकित किया गया है जहॉ कि छत्तीसगढ़ Chhattisgarh के बजाय पड़ोसी राज्यों से बिजली की आपूर्ति करना सहज होगा।

ऐसे ही क्षेत्रों में बीजापुर जिले के दो पंचायतों के नौ गांव को तेलंगाना राज्य की विद्युत प्रणाली से सम्बद्ध कर विद्युतीकृत करने कारगर पहल की गई है। इस संबंध में डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी CSEB के एमडी मोहम्मद कैसर अब्दुल हक (आईएएस) ने बताया कि बीजापुर के गॉवों में पारम्परिक तरीके से बिजली पहुंचाने की पहल की गई है, इस हेतु तेलंगाना राज्य से बिजली लेने उच्चस्तरीय प्रयास किये जा रहे हैं।

यद्यपि अभी निश्चित रूप से यह नहीं कहा जा सकता कि तेलंगाना राज्य द्वारा कब से इन ग्रामों में बिजली आपूर्ति आरंभ की जायेगी। बीजापुर जिले के धुर माओवाद प्रभावित पामेड़ और झाड़पल्ली के अनेक गांव तेलंगाना राज्य की सीमा से लगे हुये हैं, अत: यहॉ तेलंगाना राज्य से बिजली आपूर्ति करना सुरक्षित तरीके से संभव हो सकेगा।

इस हेतु डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी CSEB द्वारा सर्वे रिपोर्ट सहित अन्य वैधानिक औपचारिकतायें पूरी करके तेलंगाना राज्य को बिजली आपूर्ति का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। बीजापुर जिले के अविद्युतीकृत गॉव को तेलंगाना राज्य की स्वीकृति के उपरांत ही बिजली की आपूर्ति हो सकेगी। इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिये उच्चस्तरीय प्रयास किये जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh और तेलंगाना Telangana के बार्डर पर स्थित बीजापुरBIJAPUR  जिले के अविद्युतीकृत गॉवों तक बिजली पहुंचाने हेतु गॉवों में विद्युत पोल पहुंचाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। यहॉ पर 11 के.व्ही.क्षमता के नौ-दस किलोमीटर तक विद्युत लाईन निर्मित की जायेगी, जिसमें एचटी मीटर लगाया जायेगा। तेलंगाना Telangana द्वारा सप्लाई की जाने वाली बिजली की गणना इस मीटर के माध्यम से करके डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी द्वारा खपत की गई बिजली का भुगतान तेलंगाना सरकार को किया जायेगा।

बीजापुर के अंतर्गत शामिल पामेंड़ और झाड़पल्ली पंचायतों के गॉवों को अंधियारे से आजादी दिलाने की कारगर पहल आजादी के 72 वर्षों के उपरांत की गई है। राज्य शासन की रीति नीति सबको बिजली देने को साकार करने के लिये छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी के अधिकारियों ने तेलंगाना राज्य से बिजली लेने के बारे में विचार-विमर्ष किया।

दरअसल घने जंगलों के बीच स्थित गांव पामेड़, गाजीगुड़ा, इंकल, मेदीगुड़ा, यमपुर, टोंगड़ा, टेकलेर, झाड़पल्ली, पेडाधरमाधम में बिजली सप्लाई हेतु आवष्यक अधोसंरचना का निर्माण कर तेलंगाना के रास्ते सहजता से बिजली आपूर्ति हो सकेगी।

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *