कोरोना : छग से नागपुर भेजे सभी 18 सैंपल निगेटिव, 5 मार्च तक मेकाहारा का एक भी...

कोरोना : छग से नागपुर भेजे सभी 18 सैंपल निगेटिव, 5 मार्च तक मेकाहारा का एक भी…

india corona, two die on sunday,

india corona, two die on sunday,

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona virus) वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ (chhattisgarh found no sample positive) के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh found no sample positive) से पिछले कुछ दिनों में नागपुर के इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेयो) स्थित वायरल रिसर्च एंड डायग्रोस्टिक लेबोरैट्रीज (वीआरडीएल) में कोरोना (corona virus) की जांच के लिए भेजे गए सभी 18 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं।

नागपुर मेयो वीआरडीएल की ओर से नव प्रदेश को यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है छत्तीसगढ़ से उन्हें प्राप्त सभी 18 सैंपल कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। इन सैंपल में रायपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल (dr bhimrao ambedkar hospital raipur) से भेजे गए सैंपल की संख्या 11 है, जिनमें से 9 की रिपोर्ट आ चुकी हैं जो निगेटिव है।

मेकाहारा (dr bhimrao ambedkar hospital raipur) सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी उन्हें दो सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। मेकाहारा के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सूत्रों के मुताबिक, उसकी ओर से मेकाहारा आने वाले सभी संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए नागपुर ही भेजे गए हैं।

मेकाहारा के सूत्रों के मुताबिक, 5 मार्च तक एम्स, रायपुर (aiims raipur) में कोरोना को लेकर जांच की व्यवस्था पूरी नहीं हो पाने के कारण उन्हें आईडीएसपी के निर्देशानुसार सैंपल नागपुर के वीआरडीएल ही भेजना पड़ा।

हालांकि मेकाहारा के सूत्रों ने यह भी बताया (शुक्रवार की दोपहर) कि एम्स (aiims raipur) से अब उन्हें कहा गया है कि अब वे कोई भी सैंपल नागपुर भेजने से पहले उन्हें जरूर बता दें क्योंकि उनके (एम्स) में यह सुविधा शुरू होने जा रही है। वहीं देर शाम को एम्स से जानकारी मिली की यहां कोरोना टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। अस्पताल को चार सैंपल मिले है, जिनमें से तीन निगेटिव आए हैं और एक की जांच चल रही है।

कोराना संक्रमित कोई सैंपल नहीं मिला

छत्तीसगढ़ से हमारे पास 18 सैंपल मिले हैं, इनमें कोई भी पॉजिटिव नहीं है। यानी कोई भी कोरोना से संक्रमित नहीं है। हर सर्दी जुकाम व बुखार वाले मरीज के बारे में ये नहीं कहा जा सकता कि वह कोरोना से ही संक्रमित है। लेकिन ऐहतियात के तौर पर जांच जरूरी है।

-डॉ. शर्मिला राऊत, एचओडी माइक्रोबायोलॉजी, मेयो नागपुर

निर्देश मिला तो एम्स भेजेंगे सैंपल

डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल में आने वाले संदिग्ध मरीजों के सैंपल हम इंटिग्रेटेड डीसीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) के निर्देशानुसार ही जांच केे लिए भेजते हैं। 5 मार्च तक हमें सैंपल नागपुर भेजने के ही निर्देश थे। हालांकि शुक्रवार 6 मार्च को एम्स रायपुर की ओर से कहा गया है कि अब कोई सैंपल नागपुर भेजे जाने से पहले उनसे संपर्क किया जाए। यदि हमें आईडीएसपी से एम्स को सैंपल भेजे जाने को कहा गया तो हम वहां सैंपल भेजेंगे।
-डॉ निकिता शेरवानी, माइक्राबायोलॉजी, मेकाहारा

और एक मशीन खरीदने का प्रस्ताव

एम्स रायपुर में कारोना की जांच के लिए अप्रूवल 5 मार्च को ही मिला है। अब यहां कोरोना जांच की सुविधा शुरू हो गई है। अस्पताल को चार सैंंपल मिले हैं, जिनमें से तीन निगेटिव पाए गए हैं। एक की जांच चल रही है। एम्स रायपुर में ऐसी मशीन उपलब्ध है, जिससे एकसाथ 10-12 सैंपल जांच किए जा सकते हैं, बशर्ते ये साथ में आए। अस्पताल में कोरोना टेस्ट की एक और मशीन खरीदे जाने का प्रपोजल है।

-एसएस शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी, एम्स, रायपुर

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *