केंद्रीय गृह सचिव ने नक्सल समस्या से निपटने राज्य के अफसरों संग किया मंथन |

केंद्रीय गृह सचिव ने नक्सल समस्या से निपटने राज्य के अफसरों संग किया मंथन

chhattisgarh, naxal, ajay bhalla, meeting, navpradesh

central home secretary during meeting

जगलदपुर कलेक्टोरेट में हुई बैठक, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी ने भी लिया भाग

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के लिए नक्सल (naxal) उन्मूलन का प्लान लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (ajay bhalla) बुधवार को जगदलपुर पहुंचे। उनकी अध्यक्षता में कलेक्टोरेट, जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में नक्सल (naxal) समस्या और इससे संबंधित मुद्दों पर बैठक (meeting) हुई।

chhattisgarh, naxal, ajay bhalla, meeting, navpradesh
officers attending meeting

भल्ला (ajay bhalla) की अध्यक्षता में हुई बैठक (meeting) में संभाग के आठ जिलों के कलेक्टरों (collectors) के अलावा  निदेशक आईबी अरविंद कुमार, महानिदेशक सीआरपीएफ राजीव भटनागर, छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) शासन के मुख्य सचिव सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव गृह सी के खेतान, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास आरपी मंडल उपस्थित थे। बैठक में बस्तर के कमिश्नर ,आईजी, संभाग के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, सीआरपीएफ आईजी, डीआईजी और कमांडेंट उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed