छत्तीसगढ़ में भी पार्षद चुन सकते हैं महापौर व नपा अध्यक्ष, सीएम बघेल ने दिए संकेत |

छत्तीसगढ़ में भी पार्षद चुन सकते हैं महापौर व नपा अध्यक्ष, सीएम बघेल ने दिए संकेत

chief minister bhupesh baghel, maharashtra, devendra fadanvis, nagpur, bjp governments, attack, navpradesh,

cm baghel

रायपुर/नवप्रदेश। हो सकता है कि अब छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में भी महापौर (mayor) और नगर पालिका अध्यक्ष (nagar palika chairman) का चुनाव (election) जनता (public) की बजाय नवनिर्वाचित पार्षद (corporator)  ही करें।

मध्य प्रदेश में इसी साल यह व्यवस्था लागू होने के बाद अब राज्य में इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister bhupesh baghel) ने इसके संकेत दिए हैं। बघेल ने संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि  हमने इस संबंध में मंत्रिमंडल की उप समिति गठित कर दी। उसकी सिफारिश पर ही फैसला लिया जाएगा।

बघेल ने कहा कि अप्रत्यक्ष प्रणाली में खराबी क्या है। अगर पार्षद (corporator) महापौर (mayor) नगर पालिका अध्यक्ष (nagar palika chairman) चुनते हैं तो इसमें गलत क्या है, बल्कि इसमें बेहतर समन्वय के साथ काम होगा। मुख्यमंत्री (chief minister) के इस बयान के बाद पूरी संभावना बनी हुई है कि प्रदेश में अब नगरीय निकाय चुनाव में नगर निगमों के महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष पद चुनाव के लिए अप्रत्यक्ष प्रणाली लागू होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed