EXCLUSIVE: टिटनेस के टोटे से जूझ रहे राज्य के स्वास्थ्य केंद्र, सीजीएमएससीएल... |

EXCLUSIVE: टिटनेस के टोटे से जूझ रहे राज्य के स्वास्थ्य केंद्र, सीजीएमएससीएल…

chhattisgarh health centres, tetanus injection unavailability, cgmscl, navpradesh,

chhattisgarh health centres, tetanus injection unavailability

  • सीजीएमएससीएल से नहीं हो पा रही सप्लाई
  • लोकल पर्चेस से काम चला रहे जिला अस्पताल
  • कुछ सीएचसी, पीएचसी पर मरीजों को कहा जा रहा-खुद ही खरीदें

अश्विन अगाड़े/नवप्रदेश/रायपुर। प्रदेश (chhattisgarh health centres) के विभिन्न जिलों में स्थित अधिकतर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी)तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर टिटनेस के इंजेक्शन (tetanus injection unavailability) उपलब्ध नहीं है।

आलम ये है कि जरूरतमंद मरीजों के लिए प्रदेश (chhattisgarh health centres) के अधिकतर हेल्थ सेंटर्स के साथ ही जिला अस्पतालों द्वारा स्थानीय स्तर पर टिटनेस के इंजेक्शन (tetanus injection unavailability) की खरीदी की जा रही है। जिला अस्पतालों में तो लोकल स्तर पर की जाने वाली खरीदी से काम चल जा रहा है।

लेकिन कुछ पीएचसी व सीएचसी में ये इंजेक्शन मरीजों को ही लाने के लिए कहा जा रहा है। नव प्रदेश की पड़ताल में पीएचसी व सीएचसी मेें पदस्थ डॉक्टरों से ही दबी जुबान में ये बात सामने आ रही है। पड़ताल में हेल्थ सेंटर्स तथा अधिकतर जिला अस्पतालों से यह भी पता चला है कि ऊपरी स्तर से ही इस इंजेक्शन की सप्लाई नवंबर माह से बंद है।

हालांकि कुछ सीएमएचओ का यह भी कहना था कि उन्हें टिटनेस इंजेक्शन का स्टॉक खत्म होने की जानकारी नहीं वहीं कुछ ने यह भी कहा कि उन्हें इस संबंध में जानकारी प्राप्त करनी होगी।

सप्लाई का जिम्मा सीजीएमएससीएल का

बता दें कि प्रदेशभर के अस्पतालों में टिटनेस इंजेक्शन समेत दवा सप्लाई का काम छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (cgmscl) का है। लेकिन प्रदेश के अधिकतर सीएचसी, पीएचसी व जिला अस्पतालों से पता चला है कि सीजीएमएससीएल (cgmscl) से इसकी सप्लाई नहीं की जा रही है।

वहीं सीजीएमएससीएल का कहना है कि आज बुधवार को ही प्रदेश के कुछ वेयरहाउसेज में टिटनेस वायल का कंसाइनमेंट पहुंच चुका है। जल्द ही इसे अस्पतालों को रिलीज कर दिया जाएगा।

सीजीएमएससीएल की ओर से यह दलील भी दी गई कि उसीकी ओर से दिसंबर माह के अंत में 2.5 लाख टिटनेस वायल का ऑर्डर प्लेस किया गया था, जो अभी मिला है। यह भी कहा गया कि उसने 25 फरवरी को और 1 लाख 25 हजार टिटनेस वायल का ऑर्डर प्लेस किया है।

जिम्मेदारों से मिले दो तरह के जवाब

क्वालिटी टेस्ट के लिए भेजा है

पूरे मामले को लेकर सीजीएमएससीएल से बात करने पर एक अधिकारी ने पहले बताया कि टिटनेस वायल का कंसाइंटमेंट आ चुका है, जिसे क्वालिटी टेस्ट के लिए भेजा गया है। क्वालिटी टेस्ट की रिपोर्ट आते ही इसे अस्पतालों को रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि इस अधिकारी ने यह भी कहा कि आप कुछ देर इंतजार कीजिए मैं पूरी जानकारी लेकर थोड़ी देर में बताता हूं। दोबारा फोन करने पर बताया गया कि टिटनेस वायल का कंसाइनमेंट आज (बुधवार को) ही आया है।

 

आज ही टेस्ट होकर आया

आज (बुधवार को) ही राज्य के 15 में से 8 वेयरहाउस में टिटनेस वायल का कंसाइनमेंट आया है। इनमें कवर्धा, गीदम, कांकेर व जगदलपुर भी शामिल है। यह कंसाइनमेंट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयलॉजिकल्स (एनआईबी), गाजियाबाद से परीक्षण होकर आया है। अब इसे प्रदेश की लैब में क्वालिटी टेस्ट के लिए भेजने की जरूरत नहीं है। कंसाइनमेंट अभी उतर रहा है। उसका मिलान किया जा रहा है। गुरुवार को इसकी मात्रा वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी, जिसके बाद हमें रिक्वायरमेंट मिलनी शुरू हो जाएगी। फिर संबंधित अस्पतालों में टिटनेस वायल पहुंचा दिया जाएगा।
-बसंत कौशिक, महाप्रबंधक, सीजीएमएससीएल, रायपुर

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *