प्रदेश के विद्युत विकास में सेवानिवृत्त अफसर-कर्मियों की भूमिका अहम : शुक्ला |

प्रदेश के विद्युत विकास में सेवानिवृत्त अफसर-कर्मियों की भूमिका अहम : शुक्ला

cg state power companies, chairman, retiring officers-employees, key role, navpradesh,

retring officer accepting certificate

  • पाॅवर कंपनीज से सेवानिवृत्त हुए ईडी वानखेड़े एवं सीई रत्नम सहित अन्य कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज (cg  state power companies) के चेयरमैन (chairman) शैलेंद्र शुक्ला ने कहा कि कंपनीज से सेवानिवृत (retiring) होने वाले अधिकारी-कर्मचारी (officers-employees) अपने जीवन का 30-35 साल ऊर्जा विकास में देते हैं।

प्रदेश के विद्युत विकास में इनकी अहम भूमिका (key role) है। इतनी लंबी अवधि तक एक फील्ड में कार्य करने से वे इस कार्य में विषेषज्ञ हो जाते हैं। वे अपने अनुभव पर किताब लिखे जिससे दूसरों को भी इससे सीखने मिलेगा।

शुक्ला शनिवार को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज (cg  state power companies) के सेवानिवृत्त अफसरों (retiring officers-employee) के विदाई समारोह में बोल रहे थे। शनिवार को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज से सेवानिवृत्त हुए कार्यपालक निदेशक वामन राव वानखेड़े, मुख्य अभियंता मधुसुदन रत्नम सहित अन्य  अधिकारियों- योगेष कुमार बाजपेयी, हरीष कुमार ठक्कर, थनवार सिंह वर्मा, आरतीदास मानिकपुरी, मिश्रीलाल साहू को कंपनी मुख्यालय में भावभीनी विदाई दी गई।

स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र किया भेंट

डंगनिया स्थित विद्युत सेवा भवन एवं भार प्रेषण केंद्र के सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृतजनों को कंपनीज के चैयरमेन शैलेन्द्र शुक्ला, एमडी (ट्रांसमिशन) तृप्ति सिन्हा, प्रबंध निदेशक (जनरेशन) केआरसी मूर्ति ने स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र भेंट कर सुखमय जीवन की कामना की।इस अवसर पर पाॅवर कंपनीज के डायरेक्टर जीसी मुखर्जी, एचआर नरवरे, ओसी कपिला सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने सेवानिवृत्तजनों का स्वागत-अभिनंदन किया।

निष्ठावान अफसरों की मेहनत की बदौलत नए कीर्तिमान रच रही कंपनी : सिन्हा

एमडी तृप्ति सिन्हा ने कहा कि विद्युत कंपनी अपने निष्ठावान अधिकारियों-कर्मियों की मेहनत से नये कीर्तिमान रच रही हैं। इसी क्रम में एमडी मूर्ति ने सेवानिवृत हो रहे वानखेड़े एवं  रत्नम के बारे में कहा कि इन्होंने समर्पित और गंभीरता से सारे दायित्वों का निर्वहन किया और अहम भूमिका निभाई (key role), जिससे उर्जा विभाग की अलग पहचान बनी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *