ग्रामीणों को लू से बचाव और उपचार बताने हर गांव में लगाएं शिविर

ग्रामीणों को लू से बचाव और उपचार बताने हर गांव में लगाएं शिविर

नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने यहां मरवाही के स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। कलेक्टर को सीएमएचओ ने बताया कि अस्पताल में अधिकांश मरीज लू और सामान्य बुखार के भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर घर जाकर स्लाइड सैम्पल लिया गया है। इसके साथ ही सिम्स से भी डॉक्टरों की जांच टीम ने मरवाही पहुँचकर पानी और स्लाइड सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिया कि पानी की टंकी की सफाई नियमित कराएं। पानी का क्लोरीनीकरण भी कराएं। उन्होंने नालियों की सफाई कर दवा डालने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लू से बचाव के लिए गांवो में लगातार प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि लू से बचाव के उपाय और उपचार ग्रामीणों को शिविर लगाकर बताएं। इसके अलावा गांवों में मुनादी कराकर लोगों को जागरूक करें और लू से बचने के उपाय के पम्फलेट भी बांटें।


शिविर में ग्रामीणों को ओआरएस में पैकेट वितरित करें। इसके साथ ही ग्रामीणों को बताएं कि यदि लू लगने के कारण उल्टी दस्त या बुखार हो तो तुरंत ओआरएस का घोल पियें। लू से बचने के लिए पानी ज्यादा से ज्यादा पीयें। शर्बत और अन्य मीठे घोल ना पीएं इसके स्थान पर नमक शक्कर का घोल या ओआरएस ही लें। आम का पना और ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। बुखार से पीडि़त व्यक्ति के शरीर पर ठंडे पानी की पट्टी रखें। लू से पीडि़त व्यक्ति को तुरंत अस्पताल लेकर जाएं। आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *