बालोद में तीन बदमाशों ने की अपहरण की कोशिश, छात्रा ने तोड़ दिया दांत |

बालोद में तीन बदमाशों ने की अपहरण की कोशिश, छात्रा ने तोड़ दिया दांत

balod girl abduction attempt, eve teasing, masked micreant, navpradesh,

balod girl abduction attempt

बालोद/नव प्रदेश। बालोद (balod girl abduction attempt) जिले में 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ (eve teasing) व अपहरण की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लाल कलर की कार (red car) सवार तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों (masked miscreant) ने पीडि़ता को जबर्दस्ती कार पर बिठाया और उसके साथ छेड़छाड़ की।

हालांकि लड़की ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए उन बदमाशों से अपना पीछा छुड़ाया। यहीं नहीं छात्रा ने तीन में से एक आरोपी पर पत्थर से वार कर एक आरोपी का दांत भी तोड़ दिया। सोमवार को हुई यह घटना बालोद-राजनांदगांव मुख्य मार्ग स्त्तिथ ग्राम तरौद-मालीघोरी के बीच की है।

पीडि़ता केे मां-पिता व स्कूल स्टाफ की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 341, 354, 363, व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान भी शुरू कर दिया है।

स्कूटी से परीक्षा देने जा रही थी छात्रा

बालोद (balod girl abduction attempt) में हुए इस घटनाक्रम को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त छात्रा सुबह करीब 10 बजे अपनी स्कूटी से परीक्षा देने के लिए दुधली स्कूल जा रही थी। तभी लाल रंग की कार से आए 3 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों (masked miscreant) ने छात्रा को जबरदस्ती पकड़कर कार में खींच लिया।

कार में छात्रा को बैठाकर पाररास तक लाया गया। एक आरोपी छात्रा की स्कूटी लेकर कार के पीछे-पीछे पाररास तक पहुंचा। अज्ञात आरोपियों ने इस दौरान छात्रा से छेड़छाड़ व मारपीट की और किसी को नहीं बताने की चेतावनी भी दे डाली।

हालांकि पीडि़त छात्रा ने भी बहादुरी व सूझबूझ दिखाते हुए अज्ञात आरोपियों से धक्का-मुक्की कर खुद को बचाया और एक आरोपी पर सड़क पर रखे पत्थर से वार कर उसका दांत तोड़ दिया।

बीते शुक्रवार को भी की थी ऐसी ही कोशिश

पीडि़ता के मुताबिक, बीते शुक्रवार को भी दोपहिया वाहन से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने भी उसके साथ इसी तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी। शुक्रवार को आए बदमाशों ने छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश की थी, जिसका उसने विरोध किया था।

छात्रा की मानें तो सोमवार की घटना में भी वो दो आरोपी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि छात्रा पर और दबाव बनाने की कोशिश के चलते इस बार आरोपी डर दिखाने के लिए कार से व तीन की संख्या में पहुंचे थे।

पुलिस सक्रिय, थानों को किया अलर्ट, कर दी नाकेबंदी

बहरहाल पीडि़ता के माता-पिता सहित स्कूल का सभी स्टॉफ बालोद थाना पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए अभियान शुरू कर दिया। पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट करते हुए नाकेबंदी कर दी है। समाचार लिखे जाने तक अज्ञात वाहन व आरोपियों की तलाश जारी हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *