स्पाइसजेट बेड़े में 100 विमान शामिल करने वाली चौथी भारतीय विमानन कंपनी बनी

स्पाइसजेट बेड़े में 100 विमान शामिल करने वाली चौथी भारतीय विमानन कंपनी बनी

मुंबई  । घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने बेड़े में एक बोइंग737 विमान शामिल करने की रविवार को घोषणा की। इससे कंपनी के बेड़े में विमानों की संख्या 100 पर पहुंच गयी। स्पाइसजेट चौथी ऐसी भारतीय कंपनी है जिसके बेड़े में विमानों की संख्या 100 पर पहुंची है। इससे पहले एयरइंडिया, बंद पड़ी जेट एयरवेज और इंडिगो के बेड़े में 100 से अधिक विमान रहे। मौजूदा समय में आठ घरेलू विमानन कंपनियों एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, गोएयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तार, एयर एशिया और एलायंस के पास संयुक्त तौर पर 595 विमान हैं। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि उसने सिर्फ पिछले महीने में ही 23 विमान बेड़े में जोड़े हैं। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बेड़े में 100वां विमान शामिल करने के बारे में कहा, ”किसने सोचा होगा कि जो स्पाइसजेट दिसंबर 2014 में बंद होने के कगार पर थी, 2019 में उसके बेड़े में 100 विमान शामिल होंगे।  कंपनी के पास अब 68 बोइंग737 विमान, 30 बॉमबार्डियर क्यू-400 विमान और दो बी737 फ्राइटर विमान हैं। वह अभी औसतन 62 जगहों के लिये रोजाना 575 उड़ानों का परिचालन करती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed