गांववालों ने इसलिए जूतों की माला पहनाकर कराई परेड

गांववालों ने इसलिए जूतों की माला पहनाकर कराई परेड

woman minor, boy garland, of shoes, parade,

woman and minor boy parade

करनाल/नवप्रदेश। शादीशुदा महिला (woman) व नाबालिग लड़के (minor boy) के बीच अनैतिक संबंधों के कारण दोनों को जूतों की माला पहनाकर(garland of shoes) उनकी परेड (parade) कराई गई। मामला हरियाणा के करनाल स्थित दनियालपुर गांव का है। स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों के परिजन, सरपंच व अन्य लोगों ने पंचायत सभा के बाद दोनों को गांव से बाहर करने का फैसला भी लिया। गांव के पूर्व सरपंच ने बताया कि संबंधित महिला मूलतया बिहार की रहने वाली है। लड़का अविवाहित और है और 12वीं में पढ़ता है। उन्होंने कहा कि पंचायत ने इस मामले में फैसला लिया है, लेकिन इसके बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं है।

मैंने कथित वायरल वीडियो भी नहीं देखा। उन्हें गांव छोडऩे के लिए कह दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि महिला शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। लड़के के पिता ने कहा कि सरपंच ने इस मामले पर पंचायत की सभा बुलाई और वे महिला व उनके बेटे को जूतों की माला पहनाए जाने व उनकी परेड (parade) कराए जाने के विरोध में थे। लेकिन बंजारा समुदाय के लोगों ने ये काम किया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने बुधवार को ही अपने लड़के को बस स्टॉप छोड़ दिया। लड़के के परिजन ने यह आरोप भी लगाया कि स्थानीय लोगों ने दोनों की पिटाई भी की। परिजन ने इसका वीडियो बनाए जाने का दावा भी किया।

पुलिस उपाधीक्षक बोले- होगी कड़ी कार्रवाई
हालांकि इलाके के पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार ने कहा है कि जिन्होंने भी दोनों को जूतों की माला पहनाई और उनकी परेड (parade) कराई उन पर कार्रवाई (action) की जाएगी। उन्होंने कहा कि लड़को को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। जरूरत पड़ी तो उसे दवाइयां भी दी जाएंगी। यदि किसी को इस मामले में कोई शिकायत हो तो उन्हें पुलिस के पास आना चाहिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *