सीएम ने किया साफ, नहीं बदलेगी महापौर व नपा अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया |

सीएम ने किया साफ, नहीं बदलेगी महापौर व नपा अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया

bhupesh baghel

bhupesh baghel

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश के नगर निगमों के महापौर (mayor) व नगर पालिकाओं (नपा) के अध्यक्ष (chairman)  सीधे जनता (public) ही चुनेगी (elect)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को महासमुंद में पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही। वे पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन से इतर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री के यह कहने के साथ ही महापौर व नपा अध्यक्ष के चुनावों को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है।

उल्लेखनीय है कि इस बात की चर्चा तेज हो गई थी प्रदेश में अब नगर निगमों के महापौर (mayor)  व नगर पालिकाओं के अध्यक्ष (chairman) का चुनाव दोनों निकायों में चुनकर आने वाले पार्षद ही करेंगे। लेकिन अब मुख्यमंत्री बघेल ने यह साफ कर दिया है कि मौजूदा प्रक्रिया के तहत महापौर व नपा अध्यक्ष के चुनाव होंगे। सूबे के मुखिया ने यह भी कहा कि चुनाव प्रक्रिया में बदलाव का सरकार का कोई विचार नहीं है। लिहाजा इस संबंध की जा रही सभी बातें सिवा अफवाहोंं के कुछ नहीं है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

2 thoughts on “सीएम ने किया साफ, नहीं बदलेगी महापौर व नपा अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया

  1. Spot on with this write-up, I seriously think this website needs a great deal more attention. I’ll probably be returning to see more, thanks for the
    advice!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *