कांग्रेस नेता के घर पर हमला करने वाले 8 लाख के इनामी का सरेंडर

कांग्रेस नेता के घर पर हमला करने वाले 8 लाख के इनामी का सरेंडर

congress leader, attack awardee, naxal,

naxals

रायपुर/नवप्रदेश कांग्रेस नेता (congress leader) केे घर पर हमला (attack) करने वाले आठ लाख के इनामी (awardee) नक्सल (naxal) उप कमांडर मुचाकी बद्रा उफ नरेश ने रविवार को दंतेवाड़ा जिले में सरेंडर (surrender) कर दिया। मुचाकी कई हिंसक गतिविधियों में शामिल था। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है।

पल्लव ने कहा कि सुकमा जिले के जगरगुंडा के रहने वाले मुचाकी ने खोखली नक्सल (naxal) विचारधारा से परेशान होकर समर्पण का कदम उठाया। मुचाकी मलांगिर एरिया कमेटी में मिलिट्री प्लाटून नंबर-24 के उप कमांडर के रूप में सक्रिय था। मुचाकी नक्सली (naxal) हमले की कई वारदातों में शामिल था।

वह वर्ष 2010 में नकुलनार गांव के कांग्रेस नेता अवधेश गौतम के घर पर हुए हमले में भी शामिल था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और एक नक्सली (naxal) भी मारा गया था। किरांदुर में सीआईएसफ टीम पर हमले में भी वह शामिल था। इस हमले में 6 जवान शहीद हो गए थे। मुचाकी 2007 में नक्सल संगठन में शामिल हुआ था उसे 2010 में पदोन्नत कर उप कमांडर बनाया गया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed