कुपोषण के खिलाफ अब सीएम की हॉफ मैराथन दौड़

कुपोषण के खिलाफ अब सीएम की हॉफ मैराथन दौड़

cm bhupesh, baghel birthday, malnutrition, half marathon,

cm flagging half marathon and meeting children

  • एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री जन्मदिन पर की अभिनव पहल

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) के जन्मदिन (birthday) पर शुक्रवार को यहां कुपोषण (malnutrition) के खिलाफ हॉफ मैराथन दौड़ (half marathon run) का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री बघेल (cm bhupesh baghel) ने अपने आवास पर इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

एनएसयूआई की ओर से आयोजित इस दौड़ में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, युवा और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्यमंत्री(cm bhupesh baghel) ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं ने कुपोषण के खिलाफ जनजागरूकता के उद्देश्य से हल्ला बोल हॉफ मैराथन का आयोजन कर अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है। मजबूत छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए कुपोषण के खिलाफ इस लड़ाई में सभी लोगों को अपना सक्रिय योगदान देना होगा।

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित पवार ने कहा कि सीएम (cm bhupesh baghel) के जन्मदिन पर आयोजित हॉफ मैराथन में भाग लेने के लिए दुर्ग-भिलाई से भी बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता रायपुर पहुंचे और मुख्यमंत्री को बधाई दी।

वहीं एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता तुषार गुहा ने बताया कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित हॉफ मैराथन दौड़ में प्रदेशभर से आए एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे। दौड़ में विधायक मोहन मरकाम और देवेन्द्र यादव तथा नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे भी मैराथन में शामिल हुए।

बच्चों ने हाथ मिलाकर दी सीएम को शुभकामनाएं:

हाफ मैराथन दौड़ में शामिल बच्चों ने मुख्यमंत्री से हाथ मिलाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। हॉफ मैराथन मुख्यमंत्री निवास से शुरू होकर कलेक्ट्रेट चौक, भगत सिंह चौक होते हुए वापस सीएम हाउस चौक में समाप्त हुई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed