BIG BREAKING: समुद्री मार्ग से देश में घुसे आतंकी, हाई अलर्ट

BIG BREAKING: समुद्री मार्ग से देश में घुसे आतंकी, हाई अलर्ट

sea, route terrorist, infiltrate,

terrorists file image

तिरुवनंतपुरम/नवप्रदेश। देश में समुद्र मार्ग (sea route) से आतंकी (terrorists) घुस आने (infiltrate) की खुफिया जानकारी हाथ लगी है। जिसके चलते हाई अलर्ट (high alert) जारी किया गया है। सबसे ज्यादा खतरा केरल व तमिलनाडु में बताया गया है और इन्हीं दो राज्यों में हाई अलर्ट भी जारी किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, श्रीलंका से समुद्री मार्ग के जरिए तमिलनाडु में लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवादियों के घुसने की खुफिया रिपोर्ट मिली है।

जिसकी वजह से तमिलनाडु के साथ ही केरल में भी आतंकी हमले का हाई अलर्ट (high alert) जारी किया गया है। केरल के पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने शुक्रवार को राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए हैं।

हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धार्मिक स्थलों समेत विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने को कहा है। इसके साथ ही तमिलनाडु से सटे सीमावर्ती इलाकों एवं मार्ग पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

आपात स्थिति के लिए पुलिस ने जारी किए नंबर:
विभिन्न जांच एजेंसियों से भी केरल के तटीय एवं सीमावर्ती इलाकों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। पुलिस ने लोगों से भी सावधान एवं सतर्क रहने अपील की है। पुलिस ने नंबर भी जारी किए हैं और लोगों से आपात स्थिति होने पर 112 एवं 0471-2722500 नंबरों पर पुलिस कंट्रोल रूम को तत्काल सूचना देने को कहा गया है।
00

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *