BIG BREAKING : डर्टी सीडी मामले में कारोबारी सुरेश गोयल भी तलब |

BIG BREAKING : डर्टी सीडी मामले में कारोबारी सुरेश गोयल भी तलब

Darti CD

Darti CD

  •  पेश नहीं हुए जानेमाने उद्योगपति,  पिता के बाहर होने की बेटे दिनेश ने दी सूचना

नवप्रदेश संवाददाता

रायपुर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत xminister Rajesh munat के कथित डर्टी सीडी DARTI CD मामले में जांच टीम ने छत्तीसगढ़ के जानेमाने उद्योगपति सुरेश गोयल suresh goyal  को भी आखिरकार तलब किया है। सुरेश गोयल suresh goyal को नोटिस देकर आज मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन्हें मामले के अहम आरोपी रिंकू खनूजा आत्महत्या के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाए जाने की चर्चा है।

पुलिस के मुताबिक कारोबारी सुरेश गोयल Suresh goyal को आज मंगलवार को नोटिस देकर पूछताछ के लिए सुबह 11 बजे सिविल लाइन थाना तलब किया गया था। कारोबारी की राह तक रही जांच टीम के पास सुरेश गोयल suresh goyal तो नहीं पहुंचे, लेकिन उनके बेटे दिनेश गोयल dinesh goyal ने पुलिस को लिखित सूचना दी है कि उनके पिता बाहर हैं। इसलिए पिता सुरेश गोयल पेश नहीं हो सकते हैं।

एसएसपी आरिफ शेख ने इसकी पुष्टि की है। उन्हों ने बताया कि रिंकू खनूजा आत्महत्या मामले में जुड़ी कई अहम बातें जानेमाने उद्योगपति से जुड़ रही हैं। सिविल लाइन सीएसपी त्रिलोक बंसल का कहना है कि नोटिस देकर बुलाया गया था वे नहीं आए उन्हें पुन: लौटने के बाद तलब किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि रिंकू खनूजा आत्महत्या मामले में लवली समेत तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। डर्टी सीडी DARTI CD कांड में फंसे रिंकू ने सीबीआई के पूछताछ के दौरान ही खुदकुशी कर ली थी। उसकी आत्महत्या के कारणों और सारे मामले को संदिग्ध माना जा रहा है।

परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका भी प्रकट कर चुके हैं। बताया जाता है कि जांच में कई अहम रसूखदारों से भी मृतक रिंकू के करीबी संबंध व बदस्तूर बातचीत भी होती रही थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *