26 तरह के लड़ाकू विमान उड़ा चुके भदौरिया बने वायु सेना प्रमुख

26 तरह के लड़ाकू विमान उड़ा चुके भदौरिया बने वायु सेना प्रमुख

26 type of fighter plane, air chief marshal, rakesh kumar singh bhadauria, air force, new chief, navpradesh

new air chief marshal rks bhadauria

नई दिल्ली/नवप्रदेश। 26 तरह के लड़ाकू विमान (26 type of fighter plane) उड़ा चुके एयर चीफ मार्शल (air chief marshal) राकेश कुमार सिंह भदौरिया (rakesh kumar singh bhadauria) वायु सेना (air force) के नए प्रमुख (new chief) बन गए। उन्होंने सोमवार को भारतीय वायुसेना (आईएएफ) प्रमुख का पदभार ग्रहण किया। आरकेएस भदौरिया (rakesh kumar singh bhadauria) ने वायुसेना प्रमुख के पद से सोमवार को सेवानिवृत्त हुए बीएस धनोआ की जगह ली है। आरकेएस भदौरिया (rakesh kumar singh bhadauria) ने वायुसेना प्रमुख का पदभार संभालने के बाद राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर देश की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (rakesh kumar singh bhadauria) भारतीय वायुसेना (indian air force) के 26वें प्रमुख (26th chief) हैं। वे 1980 में वायुसेना के लड़ाकू दल में शामिल हुए थे।

पुणे की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से की पढ़ाई

पुणे की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रह चुके एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने अपने जीवन में 26 तरह के लड़ाकू विमान उड़ाए हैं। उन्होंने मार्च 2017 से अगस्त 2018 तक दक्षिणी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में अपनी सेवा दी है। एयर चीफ मार्शल भदौरिया (rakesh kumar singh bhadauria) को अगस्त 2018 में प्रशिक्षण कमान का एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बनाया गया और इस वर्ष मई में वह वाइस एयर मार्शल के रूप में नियुक्त हुए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *